नई दिल्ली. जिस वक्त प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात चल रही होगी उसी दौरान गुजरात में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता लोगों को चाय पिलाएंगे. चाय पीने और पिलाने वालों में होंगे वित्त मंत्री अरुण जेटली, अमित शाह, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, उमा भारती. इनके साथ ही समृति ईरानी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी
चाय पीते हुए चर्चा कर सकते हैं.
मोदी 27 और 29 को गुजरात में
पूरे गुजरात में कई विधायक, सांसद इस चाय की चर्चा में शामिल होंगे. चाय पीते हुए मन की बात कार्यक्रम को सुना
जाएगा. इसके बाद चाय पर चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा. यह कार्यक्रम 182 विधानसभा क्षेत्रों के 50,128 बूथों पर
होगा. बता दें कि मोदी का गुजरात दौरा 27 और 29 नवंबर को है. मोदी सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में आठ रैलियां को
संबोधित करेंगे.