नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान से पहले नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और हार्दिक पटेल को अहमदाबाद में रोड शो की इजाजत नहीं दी गई है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर अनूप कुमार सिंह ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर रोड शो की इजाजत देने से इंकार कर दिया.
पढ़े: गुजरात: इजाजत न मिलने के बाद भी हार्दिक का रोड शो, 2 हजार से ज्यादा बाइक शामिल
अनूप कुमार ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि रोड शो की वजह से अहमदाबाद में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. जिसकी वजह से राहुल और मोदी के रोड शो की अपील खारिज कर दी गई है.
मोदी की रैली
पीएम मोदी को रोड शो की इजाजत नहीं मिली है लेकिन उन्हें अहमदाबाद में प्रस्तावित रैली को संबोधित करेंगे. वह शाम 7 बजे के करीब साबरमती रिवर फ्रंट पर रैली करेंगे.
इसके अलावा हार्दिक पटेल को रोड शो की परमिशन ओ नहीं मिली है, लेकिन वह कार से चुनाव प्रचार कर सकते हैं. उन्हें 4-5 गाड़ियों के साथ चुनाव प्रचार की इजाजत दे दी गई है. इसके अलावा राहुल गांधी की अहमदाबाद में कोई रैली न होने की वजह से वह अहमदाबाद में चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.