नई दिल्ली. गुजरात की 75 नगरपालिकाओं, 2 जिला पंचायत, 17 तालुका पंचायत और लगभग 1,400 ग्राम पंचायत चुनावों पर हुए मतदान की मतगणना हुई. सोमवार को 72 सीटों पर आए नगर पालिका चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी के हाथ 44 सीटें लगीं. कांग्रेस 13 सीटों पर सिमट गई. अन्य दलों को 5 सीटें मिली हैं.
वहीं अमरेली जिले के जाफराबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने भी पर्चा दाखिल नहीं किया था. यही वजह थी 75 की जगह 74 नगरपालिकओं के लिए ही चुनाव कराए गए थे.