नई दिल्ली. गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल मान गये हैं. रविवार की सुबह अमित शाह से बात होने के बाद शाम तक उन्हें वित्त विभाग की जिम्मेवारी सौंप दी गई. उन्होंने कार्यालय ज्वाईंन कर लिया है. कार्यालय संभालने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी नाराजगी पद मिलने से नहीं थी बल्कि सम्मान के लिये थी.
नितिन पटेल ने कहा कि उन्हे जो मंत्रालय चाहिये, उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आलाकमान की ओर से आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने कार्यालय जाने का निर्णय किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार बनने के बाद मुझे नंबर-2 पर रखते हुए डिप्टी सीएम का पद दिया गया है, लेकिन दूसरे स्थान के नेता को जो मंत्रालय सौंपे गए वो उचित नहीं थे. उन्होंने कहा कि मुझसे वित्त और शहरी विकास मंत्रालय ले लिया गया जो ठीक नहीं है.
मनपसंद विभाग नहीं मिल पाने की वजह से नितिन पटेल नाराज हो गये थे. उन्होंने इसके बारे में राज्य के सीएम विजय रूपाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संगठन मंत्री को अपनी शिकायत बता दी थी. पटेल नेता हार्दिक पटेल ने उन्हें कांग्रेस में आने तक का न्योता दे दिया था. इस दौरान उनसे कई पटेल नेताओं ने मुलाकात कर समर्थन दिया था.