नई दिल्ली. नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर जहां एक ओर कांग्रेस काला दिवस मना रही है, वहीं बीजेपी कालाधन विरोधी दिवस मना रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर हस्ताक्षर अभियान अभियान चला रहे हैं. अमित शाह चुनाव से पहले गुजरात के अलग-अलग जिलों के कार्यकर्ताओं से मील रहे हैं. उन्होंने ट्विट करके कहा कि कालाधन विरोधी दिवस के दिन भ्रष्टाचार और कालेधन से मुक्त एक नए भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता का समर्थन करनेवाले देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुआ.
On #AntiBlackMoneyDay joined the nationwide Signature campaign supporting PM @narendramodi‘s commitment for a #NewIndia free from corruption & black money. pic.twitter.com/b8kkdUXq0l
— Amit Shah (@AmitShah) November 8, 2017
अमित शाह अगले महीने गुजरात में होने वाले चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. वह कार्यकर्ताओं को बता रहे हैं कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए किओस तरह प्रचार अभियान को आगे बढ़ाना है.