नई दिल्ली. भाजपा जल्द ही गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों घोषित कर सकती है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में अंतिम सूची तैयार हो सके इसके लिए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी आवास पर बैठक शुरू हुई. अनुमान है कि दिल्ली में 14 नवंबर को संसदीय समिति की बैठक के बाद 15 को उम्मीदवारों के नाम की घोषणा संभव है.
दो दिन चलने वाली बैठक में फाइनल होंगे नाम
इस बैठक से पहले 21 से 26 अक्टूबर तक अहमदाबाद में छह दिवसीय बैठक हुई थी. उसके बाद अब जो बैठक हो रही है उसके 2 दिन तक चलने की संभावना है. जिसमें संभावित उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंड्या ने बताया कि बैठक में अमित शाह के अलावा विजय रूपाणी, नितिन पटेल, आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला, भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी समेत अन्य नेता मौजूद थे.
हर सीट पर तीन नामों की सूची
इस बैठक में 14 जिले की 89 सीटों पर चर्चा हुई. हालिया राजनीति को देखें तो जातिगत समीकरण, पाटीदार, ओबीसी और दलितों की नाराजगी गर्म है. भाजपा के सामने इन मुद्दों से निपटने की चुनौती बनी हुई है वहीं कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक नहीं की है. बताया जा रहा है कि पार्टियों ने हर सीट पर तीन संभावित उम्मीदवारों के नाम चुने हैं. अंतिम नाम इन्हीं में से तय किए जाएंगे.