नई दिल्ली. चुनाव आयोग आज दोपहर तक गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. यह चुनाव दो चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं. गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं, जिसका कार्यकाल 23 जनवरी 2018 को पूरा हो रहा है.
मालूम हो कि इससे पहले चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया था लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान न करने की वजह से उसे कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी. बाद में चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान न करने की वजह भी बताई थी. उसका कहना था कि गुजरात में आई बाढ़ के चलते गुजरात में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया था. इससे राहत कार्य में बाधा पहुँचती.
वहीं गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय बलों सीआरपीएफ और बीएसएफ के 32000 जवान तैनात होंगे. जबकि 55000 पुलिसकर्मी की भी तैनाती की जाएगी.