नई दिल्ली. राहुल गांधी के गुजरात दौरे का नवसर्जन यात्रा का आज तीसरा दिन है. राहुल लगातार बीजेपी पर हमलावर दिख रहे हैं. उन्होंने वलसाड की एक रैली में बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
राहुल गाँधी ने बीजेपी और कांग्रेस की तुलना कौरवों और पांडवों से की. उन्होंने कहा कि कौरवों के पास बड़ी सेना और हथियार थे. लेकिन पांडवों के पास सच के सिवाय कुछ नहीं था. हमारे पास भी सच है और कुछ नहीं. उन्होंने कहा बहुत साल पहले महाभारत की लड़ाई हुई थी. जिसमे सच और झूठ की लड़ाई हुई थी. आज भी गुजरात में कांग्रेस और भाजपा के बीच सच और झूठ की लड़ाई है. जिसमे कांग्रेस सच के साथ है.
वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट में हुए धमाके के बाद राहुल गांधी बुधवार को बीच गुजरात दौरे को बीच में ही रोककर उत्तर प्रदेश गए थे. जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और हर संभव मदद की कोशिश की. उत्तर प्रदेश से वापस आने के बाद राहुल गांधी ने वापी पहुंचकर एक रेस्टोरेंट में खाना खाया. जहां कांग्रेस समर्थक भी मौजूद थे.