नई दिल्ली. गुजरात चुनाव के लिए पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. हालांकि भाजपा और कांग्रेस अभी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर सके हैं इसलिए नामांकन को लेकर विशेष उत्साह नजर नहीं आ रहा. प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने के लिए कांग्रेस ने 16 जबकि भाजपा ने 15 नवंबर की तिथि निर्धारित की है. चुनावी रण इसके बाद जोर पकड़ेगा.
पहले चरण में 89 सीटों पर नामांकन
गुजरात में पहले चरण का चुनाव सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में होना है. यहां की 89 सीटों के लिए मंगलवार से नामांंकन प्रक्रिया की शुरुआत की दी गई. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नामांकन फार्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
प्रत्याशियों को 21 नवंबर तक अपनी दावेदारी पेश करनी है. जाहिर है नामांकन के लिए अभी एक सप्ताह का समय है, इसलिए पार्टियां पत्ते खोलने में देर कर रही हैं. नामांकन प्रपत्रों की जांच 22 नवंबर तक होगी और 24 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख तय की गई है.
दोनों पार्टियों ने लगाया जोर
भले ही अभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं हुई है मगर जनसंपर्क और प्रचार में दोनों पार्टियों ने सारा जोर लगा दिया है. कांग्रेस के अभियान की कमान खुद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी संभाल रहे हैं तो भाजपा ने भी वरिष्ठ नेताओं की पूरी गुजरात में उतारने की तैयारी कर ली है.