मंडी. 2017 का विधानसभा चुनाव कुछ नेताओं के लिए उनका आखिरी चुनाव होने जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने इस चुनाव के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर रखा है और अब इस लिस्ट में भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल हो गया है.
गुलाब सिंह ठाकुर ने इस बात का ऐलान किया है कि यह उनका आखिरी विधानसभा का चुनाव है. बता दें कि गुलाब सिंह ठाकुर 1977 में मात्र 27 वर्ष की आयु में पहली बार विधायक चुने गए थे. अब तक गुलाब सिंह ठाकुर 7 बार बतौर विधायक जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. कई बार कैबिनेट मंत्री बनने का मौका भी मिला. पूर्व की भाजपा सरकार के दौरान गुलाब सिंह ठाकुर दूसरे नंबर से पावरफुल मंत्री थे. गुलाब सिंह ठाकुर पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल के समधी और अनुराग ठाकुर के ससुर हैं.
गुलाब सिंह ठाकुर ने स्पष्ट किया कि वह परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति में बिल्कुल विश्वास नहीं रखते और अपने बाद किसी नए चेहरे को जोगिंद्रनगर की कमान सौंपना पसंद करेंगे.
गुलाब सिंह ठाकुर इस वक्त 68 वर्ष के हैं और इस उम्र में उन्होंने चुनावी राजनीति से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. गुलाब सिंह ठाकुर मानते हैं कि उन्होंने चुनावी राजनीति की काफी लंबी पारी खेल ली है और अब वह सिर्फ पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं.
गुलाब सिंह ठाकुर अपने अंतिम कार्यकाल के दौरान जोगिंद्रनगर में आयुर्वेदा का एम्स स्तर का अस्पताल खोलना चाहते हैं. इसके साथ ही जोगिंद्रनगर में बस डिपो, लडभडोल को उपमंडल और थाना पलौण के विद्युत प्रोजेक्ट को शुरू करने की भी सोच रखी है. गुलाब सिंह ठाकुर को विश्वास है कि जनता उन्हें अंतिम बार विधानसभा में चुनकर भेजेगी और जो उनके मन में भविष्य की योजनाएं हैं उन्हें पूरा करने में साथ देगी.