मंडी (जोगिंद्रनगर). विधायक गुलाब सिंह ने सोमवार को एक साथ कई महिला मंडल भवनों को विधायक निधि से धन जारी किया और कई सम्पर्क सडक़ों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि महिला मंडल भवनों के निर्माण को प्राथमिकता दी गई है। क्योंकि महिलाएं महिला मंडलों के माध्यम से निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में जुटी हुई हैं।
विधायक गुलाब सिंह ने आज तीन लाख की लागत से विधायक निधि से निर्मित नौहली पंचायत के पलहोन सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और उसके बाद ब्यूंह पंचायत में निचला ब्यूंह से हरिजन बस्ती बनाह को निर्मित २ लाख की लागत से लिंक रोड़ का शिलान्यास किया और इस अवसर पर आयोजित समारोह में जागृति महिला मंडल थापरी, सरस्वती महिला मंडल चनेहड़ और स्वराज महिला मंडलों के भवन के निर्माण को एक एक लाख रुपए जारी करने की घोषणा की तथा निर्माण के लिए और धन की व्यवस्था करने का भी भरोसा दिलाया।
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि महिलाएं महिला मंडलों के माध्यम से निष्ठा एवं लग्न से समाज सेवा में जुटी हुई हैं ऐसे में उन्होंने अपने इस कार्यकाल में सभी महिला मंडलों के भवनों का निर्माण करवा कर उनकी हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विपक्ष में रहते हुए भी लिंक सडक़ों के निर्माण को तरजीह दी है तथा केन्द्र सरकार से कई सडक़ों को करोड़ों रुपए जारी करवाने में कामयाब रहे हैं।
इस अवसर पर विधायक ने सपैडू सम्पर्क सडक़ का भी भूमि पूजन किया। इस अवसर पर महामंत्री अजय सकलानी समेत नौहली प्रधान रमा देवी, रोशन लाल प्रधान ब्यूंह और केहर सिंह धारनी, गुलाब सिंह, भादर सिंह, सुनीत, रीता, सुंदरी देवी, दुर्गा सिंह और मोती राम सहित कई लोग उपस्थित थे।