मंडी (जोगिंद्रनगर ). बिलासपुर के लुहणू मैदान मे हुई भाजपा की आभार रैली को देख कर विरोधियों के होश उड़ गए हैं और संख्या को लेकर अपने-अपने कयास लगा रहे हैं। रैली में उमड़े लोगों को देखकर प्रदेश सरकार अपने तंबू को प्रदेश से उखड़ता देख घबरा गई है।
यह शब्द आज क्षेत्र के विधायक गुलाबसिंह ठाकुर ने जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्राम पंचायत गुम्मा के पनाहरडा और ग्राम पंचायत कधार के सरी में विधायक नीधि से बने महिला मंडल भवनों के लोकार्पण के बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहे।
पांच करोड की लागत से बनेगी गलू से भटवाड़ सड़क
जनसभा को सम्बोधित करते विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि पांच करोड़ की लागत से बनने वाली 85 किलोमीटर गलू से भटवाड़ सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के तहत मंजूर हो गई और आने वाले समय में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर सडक़ का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि एक अन्य सड़क कधार से बदन पांच किलोमीटर के सड़क निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने दो करोड़ नब्बे लाख की राशि मंजूर की है।
यह सडक़ भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनेगी। इसकी भी टेंडर प्रक्रिया विभाग शीघ्र पूर्ण करेगा। विधायक गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि घटासनी से थलोट गलू सड़क के निर्माण के लिए उन्होंने बैकवर्ड एरिया सब प्लान के तहत विधायक निधि से पांच लाख की राशि वन विभाग के पास जमा करवा दी है। जिसका निर्माण भी शीघ्र होगा। इसी प्रकार सरी से चरीडुघ सड़क के लिए दो लाख की राशि मंजूर की हुई है।
इस अवसर पर विधायक महिला मंडल पनाहरडा और सरी को फर्नीचर हेतु दस हजार प्रति देने की भी घोषणा की। वहीं शुक्रवार को विधायक ने द्राहल पंचायत में बनी त्रैंबलू संपर्क सडक़ का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर अजय सकलानी, सुनील नाग, ज्ञान चंद, हेमराज, कमला देवी, रमेश कुमार, रघुनाथ, पुन्नी देवी, प्रेम सिंह, संजीव उपस्थित रहे.