शिमला(ग्रामीण). शिमला शहर के मालरोड स्थित आईडीबीआई बैंक में बतौर गार्ड तैनात एक व्यक्ति की गाड़ी से शातिरों ने बंदूक और म्यूजिक सिस्टम पर अपना हाथ साफ किया. सदर थाना पुलिस ने गार्ड की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता गार्ड प्रदीप कुमार ने सदर थाने अपनी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस को दी शिकायत में गार्ड प्रदीप कुमार अपनी नौकरी के साथ साथ टैक्सी भी चलाता है और उस दिन अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद एक सवारी को उसके यथावत स्थान पर छोड़ने गया उसके बाद वह अपनी गाड़ी से आपने एक मित्र के पास गया और आपनी गाड़ी को कुफटाधार स्थित पंचवटी पार्क के पास पार्क करके आपने दोस्त से मिलने चला गया.
वापिस लौटा तो गायब थी बन्दूक
अपने दोस्त से मिलकर वापिस आ रहे प्रदीप कुमार रात करीब डेढ़ बजे गाड़ी के पास आकर देखा दो गाड़ी का शीशा टुटा हुआ, गाड़ी को चेक किया तो उसने पाया की उसकी सरकारी बन्दूक और गाड़ी में रखा म्यूजिक सिस्टम गायब थे. अगले पल गार्ड प्रदीप कुमार ने पुलिस में सुचना दी और रिपोर्ट लिखवाई.
पुलिस की कार्यवाही शुरू
डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.