नई दिल्ली. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पिछले मैच में बेंगलुरू एफसी के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू के आक्रामक व्यवहार के चलते उनके ऊपर दो मैचों का निलंबन और तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
आईएसएल के पिछले हफ्ते एफसी गोवा के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान गुरप्रीत एफसी गोवा के खिलाड़ी मैनुअल लानजारोटे ब्रुनो से भिड़ गये थे. ब्रुनो ने उन्हें धक्का दिया था लेकिन गुरप्रीत ने गोवा के खिलाड़ी को पीछे से सिर पर मारा था. जिसके बाद रेफरी ने गुरप्रीत को बाहर जाने का आदेश दिया, जबकि एफसी गोवा को पहले हाफ में पेनल्टी प्रदान की थी.
गुरप्रीत पर लगे इस निलंबन के बाद वह बेंगलुरू के अगले दोनों मुकाबलों से बाहर बैठेंगे. उनकी टीम के अगले दोनों मुकाबले घर से बाहर हैं. बेंगलुरू की टीम शुक्रवार को गुवाहाटी में नॉर्थ-ईस्ट यूनाएटेड के साथ और उसके बाद गुरूवार को पुणे के साथ उसके घरेलू मैदान पर खेलेगी.