सिरमौर (नाहन). बरु साहिब में गुरु नानक देव का जन्मोत्सव दो दिन से बहुत धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं. पिछले चार दिनों से सुबह चार बजे प्रभात फेरी निकाली जा रही है जिसमें सभी गुरु भक्त, श्रद्धा भाव के साथ शिरकत कर रहे है.
इसी उपलक्ष्य में, 3 नवंबर को इटर्नल यूनिवर्सिटी बरु साहिब में गुरु नानक देव की जीवनी पर एक सेमिनार संपन्न हुआ. इस सेमिनार में सभी शिक्षकों ने अपने गुरु वचनों से विद्यार्थियों को गुरु वचनों की महिमा, उसकी जीवन में उपयोगिता और सार्थक जीवन जीने में इसकी महत्ता पर ध्यान केंद्रित किया। सेमिनार में मुख्या वक्त डॉ. एच एस धालीवाल, डॉ. बोपाराय, असिस्टेंट प्रोफेसर सिमरनजीत सिंह व डॉ. राजिंदर कौर रहे।
मालूम हो कि इटर्नल यूनिवर्सिटी में वैल्यू बेस्ड शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाता है. मूल्यों पर आधारित शिक्षा यहां की शिक्षा प्रणाली में खास है। नगर कीर्तन व प्रभात फेरी में भक्तों ने गुरु महिमा के कीर्तन किये और सिख धर्म में प्रचलित गतका सैन्य शिक्षा का प्रदर्शन किया। सभी गुरुभक्त नगर में गुरुद्वारा साहब से निकल कर माछेर तक कीर्तन करते हुए बगरोटि तक गये। इसके बाद सभी भक्तों ने लंगर का प्रसादी ग्रहण किया।