नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 20 सालों की सजा सुनाई गई है. अगर उच्च न्यायायल से कुछ रियायत नहीं मिलती है तो राम रहीम को 20 सालों तक कैद में रहना पड़ेगा. दो अलग-अलग रेप के केस के लिए गुरमीत राम-रहीम को कैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने 30 लाख का जुर्माना भी लगाया है. इस मामले में दोनों रेप पीड़िता को 15-15 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. गुरमीत राम रहीम को रोहतक जेल के 1997 नंबर बैरक में रखा गया है.
गुरमीत राम रहीम के वकीलों ने आदेश को पढ़ने के बाद उच्च न्यायालय में अपील करने की बात कही है.
इधर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा में शांति है और उपद्रव करने वालों पर सख्त कर्रवाई की जाएगी.
सीमा सुरक्षा बल के डीआइजी एस. शर्मा के मुताबिक हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए 37 कंपनियों के 3700 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. वहीं, पंजाब में चार कंपनियां तैनात की गई है.
अदालत के फैसले के बाद भड़की हिंसा से हरियाणा का सिरसा जिला सबसे अधिक प्रभावित है. सिरसा जिला प्रशासन ने हिंसा से प्रभावित लोगों की क्षतिपूर्ति के लिए डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित एकाउंट को जब्त करने के आदेश दे दिया है.
Finally, punished for his crime. Though his crime is so heinous, even death penalty is less for him. https://t.co/pyYAZtAr25
— Swati Jai Hind (@SwatiJaiHind) August 28, 2017
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती सहित आम और खास लोगों ने सजा के होने पर प्रसन्नता जतायी है.
किसने क्या कहा और कब क्या हुआ जानने के लिए लिंक पर जाएं.