नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमरीका की यात्रा के आखिरी दिन वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों ने इस हॉल में एक प्रकार से भारत का फुल मैप बना दिया है. हिंदुस्तान के हर कोने के लोग यहां नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने H-1B वीजा को लेकर भी बात की.
अमरीका में ही रिन्यू होंगे एच-1बी वीजा
पीएम मोदी ने कहा कि बीते तीन दिनों में मैंने जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बात की. मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडेन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने एच-1बी वीजा से जुड़ी बातें बताईं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एच-1बी अमरीका में ही रिन्यू होगा. इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वीजा रिन्यू के लिए इसी साल पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि नए वीजा नियमों से भारतीयों के लिए अमरीका में रहना और काम करना आसान हो जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की 100 से ज्यादा पुरानी मुर्तियां जो हमारे यहां से चोरी हुई थीं, उसे लौटाने का फैसला लिया गया है. यह पुरातन वस्तुएं वर्षों पहले अलग-अलग तरीकों से अंतररराष्ट्रीय बाजार में पहुंच गई थी. इसे लौटाने के लिए मैं अमेरिकी सरकार का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं.
भारत में दो नए वाणिज्य दूतावास
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपकी जरूरतों को देखते हुए भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है. इसके आलावा अमरीका के दो और शहरों में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगे.
अमरीकन सिंगर ने छुए पीएम मोदी के पैर
पीएम के सम्मान में वाशिंगटन डीसी में ग्रैमी अवॉर्ड विनर अमरीकी सिंगर मैरी मिलबेन ने कुछ ऐसा किया, जिसकी तारीफ हर भारतीय कर रहा है. मैरी ने पहले भारत का राष्ट्रगान गाकर हर किसी का दिल जीत लिया और इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी के पैर भी छुए, जिसके वीडियोज इंटरनेट पर खूब दिख रहे हैं.