नई दिल्ली. आज देश अपना 69वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस दिन राजपथ पर विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक विरासत की झाकियां निकाली जाती है. इस मौके पर राजपथ पर हिमाचल प्रदेश की झांकी भी देखने को मिली. प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में स्थित ‘की’ बौद्ध विहार (की-गोंपा) को परेड में शामिल किया गया.
पूरी खबर पढ़े : राजपथ पर गूंंजेगी हिमाचल के बौद्ध मठों की मन्त्र ध्वनि
बताते चलें कि की-गोंपा लाहौल स्पीति जिले के काजा से 12 किलोमीटर की दूरीपर स्थित है. इस मठ की स्थापना 13वीं शताब्दी में हुई थी, पर कुछ लोग इसे हज़ार साल पुराना भी बताते हैं. यह स्पीति घाटी का सबसे बड़ा मठ है. वहीं हिमाचल प्रदेश से 17वीं बार झांकी राजपथ पर दिखी.