नई दिल्ली. लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और मुंबई ब्लास्ट का मास्टर माइंड हाफिज सईद ने चुनाव लड़ने का फैसला किया. शनिवार को प्रेस कांफ्रेस कर उसने यह जानकारी दी. पकिस्तान में 2018 में चुनाव होने है.
खबरों के मुताबिक सईद ने कहा कि उसकी पार्टी जमात-उद-दावा 2018 में होने वाले आम चुनाव में मिल्ली मुस्लिम लीग के बैनर तले चुनाव लड़ेगा. हालांकि जमात-उद-दावा ने अगस्त में मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी बनाई थी. लेकिन पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन (ईसी) इसे पॉलिटिकल पार्टी के तौर पर मान्यता देने से दो बार इनकार कर चुका है.
इस साल जनवरी से नजरबंद रहे सईद को पाक सरकार द्वारा किसी अन्य मामले में आगे और हिरासत में न रखने का फैसला करने के बाद 24 नवंबर को रिहा कर दिया गया था.