नई दिल्ली. अमेरिका के द्वारा सौपीं गई 75 आतंकियों की लिस्ट में हाफिज़ सईद का नाम नहीं है. बुधवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाज़ा आसिफ़ ने कहा कि अमेरिका की ओर से उन्हें जो 75 आतंकियों की लिस्ट सौपीं गई है उसमे प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद का नाम नहीं है.
आतंकी गतिविधियों को लेकर हाफिज़ सईद पर एक करोड़ का ईनाम है और वह जनवरी से ही अपने घर में नज़रबंद हैं. विदेश मंत्री ने ऊपरी सदन के सीनेटरों से को यह जानकारी दी कि अमेरिका ने 75 आतंकियों की सूची सौंपी है. आसिफ़ ने कहा कि हमने भी उन्हें 100 आतंकियों की सूची सौंपी है. जिसमे हक्कानी नेटवर्क सूची में सबसे ऊपर है. लेकिन कोई भी आतंकी पाकिस्तानी नहीं है.