नई दिल्ली. मुंबई हमले का मास्टर माइंड और जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद डरा हुआ है. संयुक्त राष्ट्र के दौरे से पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने कोर्ट की शरण ली है. सईद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध निगरानी समिति के इस्लामाबाद दौरे से पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए लाहौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
सईद ने अपने के संगठन के खिलाफ संभावित कार्रवाई के मद्देनजर अपने वकील एके डोगर के जरिये अदालत में यह याचिका दायर की है. याचिका में सरकार की ओर से हाफिज सईद की गिरफ्तारी और उसके संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर कार्रवाई न करने की मांग की गई है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार हाफिज सईद से संबंधित संगठनों को नियंत्रण में लेने की योजना बना रही है. मालूम हो कि हाफिज सईद को अमेरिका और भारत 2008 में हुए मुंबई हमले का जिम्मेदार मानते हैं. इन हमलों में 166 लोगों की मौत हो गई थी.