नई दिल्ली. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद जल्द ही रिहा हो जाएगा. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने सईद को रिहा करने का आदेश दिया है. हाफिज सईद इसी साल जनवरी से नजरबंद था.
नजरबंदी को 3 साल तक बढ़ाने के सरकार के आग्रह को न्यायिक समीक्षा ने खारिज कर रिहाई के आदेश दे दिए. खबरों के मुताबिक गुरुवार को हाफिज सईद की रिहाई हो सकती है. न्यायमूर्ति अब्दुल समी खान की अध्यक्षता वाले बोर्ड ने कहा, ‘अगर जमात-उद-दावा का प्रमुख हाफिज सईद किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है तो उसकी रिहाई का आदेश दिया जाता है.’
वहीं हाफिज सईद की रिहाई के आदेश के बाद सरकार के सूत्रों ने कहा कि हाफिज सईद की रिहाई का आदेश यह दिखाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के आंखों में धूल झोक रहा है. रिहाई के बाद भारत भारत की तरफ से यह तीखी प्रतिक्रिया आई.
हाफिज सईद को पंजाब की सरकार ने आतंकवाद विरोधी कानून-1997 और आतंकवाद विरोधी कानून की चौथी अनुसूची के तहत 90 दिनों के लिए नजरबंद किया था. वहीं अमेरिका ने हाफिज सईद पर एक करोड़ डॉलर का ईनाम घोषित कर रखा है.