शिमला. हिमाचल में अब तक कड़ाके की ठंड के बीच आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है. इनमें कई मौतें ठंड से बचने के लिए जलाई आग से जलने के कारण भी हुई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ठंड जारी रहेगी. 13 जनवरी तक बारिश या बर्फबारी होने के आसार नहीं हैं. प्रदेश के 6 जिलों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. प्रदेश में कई झीलें और नाले जम गए हैं.
किन्नौर और लाहौल स्पीति समेत कुल्लू जिला की कई झीलें और नाले जम गए हैं. हालत यह है कि शाम पांच बजते ही लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं. प्रदेश के 6 जिलों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. लाहौल के केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 12.6 डिग्री पहुंच गया है. शिमला के साथ-साथ मनाली और कल्पा में लोग माइनस पांच डिग्री तापमान में ठिठुर रहे हैं. इसके अलावा लाहौल, किन्नौर, कुल्लू और मंडी में भी रात का पारा शून्य से नीचे चल रहा है.