शिमला. एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा 22 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान का राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. बलदेव ठाकुर ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्रातः11 बजे पुरूषों, महिलाओं व लड़के लड़कियों के लिए हाफ मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा.
प्रथम आने वाले धावक को 31 हजार का इनाम
उन्होंने आगे कहा कि मेराथन का रूट रिज-स्कैंडल प्वाइंट-एजी चौक-विधानसभा, कुमार हाउस, अनाडेल से स्कैण्डल प्वाइंट, शिमला क्लब, राजभवन, सेंट बीड्स चौक, संजौली चौक से रिज मैदान रहेगा. 21 किलोमीटर की पुरूष मैराथन में प्रथम आने वाले धावक को 31 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले को 21 हजार, तीसरे पर 11 हजार, चौथे पर आठ हजार, पांचवे स्थान पर छः हजार तथा छठें से 10वें स्थान पर आने वाले प्रत्येक धावक को दो-दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. 10 किलोमीटर की महिला मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाली धावक को 21 हजार, दूसरे स्थान वाली को 11 हजार, तीसरे पर आठ हजार, चौथे पर सात हजार, पांचवे पर छः हजार तथा छठें से 10वें स्थान पर आने वाली प्रत्येक धावक को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.
इसी प्रकार लड़कों व लड़कियों के लिए आयोजित तीन किलोमीटर की हाफ मैराथन में प्रथम स्थान पर आने वाले को पांच हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले को तीन हजार, तीसरे स्थान पर दो हजार, चौथे पर एक हजार व पांचवे स्थान पर आने वाले को 500 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. तीन किलोमीटर की दौड़ पूरी करने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को पुरस्कृत किया जाएगा.
मैराथन में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति 20 व 21 जनवरी प्रातः 10 बजे से सांय पांच बजे के बीच शिमला के इन्दिरा गांधी राज्य खेल परिसर में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.