हमीरपुर. सीनियर सैकेंडरी बाल स्कूल में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें मुन्नों के मॉडलों ने सबको चकित कर दिया. तीन दिवसीय मॉडल प्रदर्शनी का समापन मुख्य अतिथी प्रिंसीपल डॉ. सत्या सिंह ने किया. इस प्रदर्शनी ने जिला बिलासपुर और हमीरपुर के बच्चों ने 308 मॉडल प्रस्तुत किए. प्रतियोगिता में 62 बच्चों के माडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. यह बच्चे सोलन में होने वाले राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड के लिए जिला का प्रतिनिधित्व कर प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विज्ञान प्रयवेक्षक अश्वनी चम्बयाल ने की. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान युग में विज्ञान का अति महत्व है. बच्चों ने विभिन्न समस्याओं के निवारण के लिए बहुत ही सुंदर मॉडल अपने अध्यापकों की देखरेख में प्रस्तुत किए. चम्बयाल ने सभी बच्चों और उनके अध्यापकों को बधाई दी है. इस मौके पर 62 बच्चों का राज्य स्तरीय इन्सपायर प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया. ये बच्चे 17-02-18 तक एस.सी.आर.टी. सोलन में मॉडल का प्रदर्शन करेंगे.