हमीरपुर(भोरंज). मन्वी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब तीन दिन से लापता व्यक्ति की लाश गांव के ही पास एक नाले में मिली. मृतक की पहचान गोपाल चंद (44) पुत्र भगत राम के रूप में हुई है. हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
क्या है पूरा मामला
3 दिन पहले ही गोपाल के परिवार ने उसकी गुमशदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. परिवार औऱ रिश्तेदार उसे हर जगह तलाश रहे थे. इसी दौरान बीते मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे मृतक के भाई को एक नाले में उसकी लाश मिली. मृतक अपने पीछे पत्नी दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है. गोपाल के उसके गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. भोरंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लाश की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी.