हमीरपुर (भोरंज). कलयुगी बेटे ने अपनी माता पर तेजधार हथियार से हमला करके उसे लहुलुहान कर दिया. जानकारी के अनुसार हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के गांव टकौता भटटा में जमीनी विवाद के चलते बेटे ने अपनी माता की जमकर पिटाई की और दराट से जानलेवा हमला करके घायल कर दिया है. घायल माता ने पुलिस थाना भोरंज में यह मामला दर्ज करवाया गया है.
अजीत कुमार निवासी टकौता भट्टां डाण् डुंगरी हाल के बयान पर पंजीकृत हुआ है. उसने बताया कि बीती रात करीब ढ़ाई बजे उसकी माता कमला देवी अपनी कमरे में सोई थी. इसी कमरे में उसका छोटा भाई प्रदीप कुमार भी सोया हुआ था. इस दौरान उसे अपनी माता की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. वह एकदम अपने कमरे से बाहर निकला तो उसने देखा कि उसके भाई ने अपने हाथ में एक दराट पकड़ा हुआ था और मां के पीछे आंगन में दौड़ रहा था. देखते ही देखते उसने माता पर दराट से वार कर दिया. इसके बाद प्रदीप कुमार दराट लेकर उसे मारने के लिए दौड़ा किसी तरह से उन्होंने इससे पीछा छुड़ाया. प्रदीप कुमार ने इन दोनों को जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.
वहीं एसपी हमीरपुर रमन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि बेटे को को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन पुलिस कर रही है.