हमीरपुर. हमीरपुर सदर विधानसभा से चुने गए बीजेपी विधायक नरेन्द्र ठाकुर क्षेत्र की समस्याओं को निपटाना ही अपनी प्राथमिकता मानते हैं. पंचायत टाइम्स से विशेष बातचीत में नरेन्द्र ठाकुर ने सबसे पहले विधानसभा क्षेत्र की जनता का विश्वास जताने पर आभार व्यक्त किया.
साथ ही उन्होंने जनता से वादा किया कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कालेज बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे तो अधूरे पड़े बस अड्डे का काम भी जल्द पूरा कराने के लिए मुख्यमंत्री से मांग की जाएगी.
विकास कार्यों पर जनता से सीधे फीडबैक
नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि शहर के विकास कार्यों पर जनता से सीधे फीडबैक लेंगे ताकि समस्याओं का सही ढंग से निराकरण हो सके. इसके लिए जगह-जगह आम लोगों के साथ बैठक की जाएगी. उन्होने कहा कि पिछले पांच साल में हमीरपुर से हुए भेदभाव को मिटाकर भाजपा सरकार सभी का एक समान विकास करवाएगी. नरेन्द्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर विश्वास जताते हुए कहा कि उनकी दूरगामी नीतियों के चलते हमीरपुर को भी काफी लाभ मिलेगा.
केंद्र और राज्य के तालमेल से होगा विकास
ठाकुर ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के तालमेल से अब पूरे प्रदेश में तेजी से विकास होगा. हमीरपुर में भी समस्याओं को दूर करने के लिए सभी जरुरी कदम उठाया जाएगा. समस्याओं को तो दूर किया जाएगा बल्कि ऐसे काम किए जाएंगे जिससे आगामी सालों तक बीजेपी सरकार जनता के दिलों से निकल न सके.
बतों दे कि इससे पहले नरेन्द्र ठाकुर सुजानपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे लेकिन इस बार उनका विधानसभा क्षेत्र बदलकर हमीरपुर कर दिया था और हमीरपुर सदर सीट से भी नरेन्द्र ठाकुर 7 हजार से ज्यादा मतों से जीते है और उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप पठनिया को करारी शिकस्त दी है.