हमीरपुर. सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा गोद लिए गए हमीरपुर की पंचायत अणु और ऊना पंचायत लोअर देवरा के कक्षा 9 से 11 के बच्चों को मिला सुनहरा मौका हैं. अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई में दिनांक 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में दोनों आदर्श पंचायत के 10 विद्यार्थी हिस्सा लेंगे. इन विद्यार्थियों को गांव में आयोजित एक साइंस क्विज के जरिए चयनित किया गया है.
घनाल गांव अणु पंचायत से कक्षा 9 के विद्यार्थी सार्थक पटियाल तथा निवेदिता पटियाल चयनित हुए हैं. अणु कला गांव से गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 9 के विद्यार्थी नानुष तथा शकुंतला चयनित हुए हैं. अणु कलां के कक्षा 9 के छात्र निखिल भी चयनित हुए हैं. लोअर देहला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 9 और 10 कि छात्रा मन्दी कौर एसरन्दी कौर, अमनप्रीत कौर, यीशु तथा हरसिमरन जीत कौर इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल चेन्नई जायेंगे .
साइंस फेस्टिवल में देश विदेश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक बच्चों को साइंस के गुर सिखाएंगे. बच्चे वहां एक हैंडमेड पोस्टर भी प्रेजेंट करेंगे जिसमे गांव में आदर्श बनने की तरफ पहल को दर्शाया जायेगा. नए आइडियाज भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. बच्चों को आईआईटी चेन्नई के लैब में भी साइंस के एक्सपेरिमेंट्स सिखने का मौका मिलेगा. इसके अलावा साइंस पर आधारित फिल्में ए स्काई गेजिंग एचेन्नई बीच का भ्रमण इत्यादि का अनुभव आदर्श ग्राम के बच्चे करेंगे.
साइंस फेस्टिवल में जाने का मौका सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ही संभव हो पाया है. सांसद अनुराग ठाकुर के मंत्रालय से विशेष आग्रह पर ही दस बच्चों को साइंस फेस्टिवल में जाने की अनुमति मिली. अपने पंचायत को गोद लेने तथा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल भेजने के लिए सभी विद्यार्थियों ने सांसद अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया .