हमीरपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिली हार के बाद मंथन का दौर जारी है. इसी के मद्देनजर हमीरपुर ब्लाक कांग्रेस की अहम बैठक का आयोजन ‘सर्वहित सुधार भवन’ में किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने की. बैठक में हार के लिए जिम्मेदार भीतरघातियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया है.
बैठक में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कुलदीप पठानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन भारती, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार, अजय शर्मा, राजेश चैधरी, नीरज ठाकुर, मौजूद रहे. जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि बैठक में कांग्रेस की हार के कारणों पर मंथन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में किस तरह से कांग्रेस एकजुट होकर काम करे इस पर भी रणनीति तैयार की जा रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी रहे कुलदीप पठानिया ने कहा कि चुनाव के बाद हो रही पहली बैठक में कार्यकर्ताओं से मंत्रणा की जा रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने चुनाव हारा है लेकिन कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ा है. उन्होंने कहा कि बैठक में हार के कारणों पर भी चर्चा की जा रही है.