हमीरपुर. सुजानपुर सीट से हारने के बाद बीजेपी सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के घर समीरपुर में सन्नाटा पसरा है. हालांकि सुबह से ही धूमल के निवास पर प्रदेश भर से कार्यकर्ता सांत्वना देने पहुंच रहे है लेकिन हर कार्यकर्ता के चेहरे पर हार की शिकन साफ देखी जा रही है.
वहीं कई कार्यकर्ता अपने आंसूओं को रोक नहीं पा रहे है. घर पर सुबह से लगे लोगों के जमावड़े का सिलसिला थम नहीं रहा है. दबी जुबान से कार्यकर्ता इसी बात पर चर्चा कर रहें है कि आखिर चूक कहां पर हो गई और कहां पर कमी रह गई है.
वहीं जब लोगों से सुजानपुर हार को लेकर बात की गई तो उनका यही कहना था कि धूमल अब धूमिल हो गया. हमीरपुर में कुछ जीते हुए विधायक वीरेन्द्र कंवर, हमीरपुर के नरेन्द्र ठाकुर, भोरंज की कमलेश कुमारी के अलावा कुछ एक बाकी जिलों से भी पहुंचने की खबर मिली है.
गौरतलब है कि सुजानपुर सीट प्रेम कुमार धूमल की हार के बाद भी एक बार फिर से रिकाउंटिंग करायी गई थी लेकिन बाद में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. हारने के बाद से ही बीजेपी समीकरण पूरी तरह से बदल चुके है और जहां एक दिन पहले तक धूमल बीजेपी के सीएम उम्मीदवार थे अब हारने के बाद पार्टी भी नए चेहरों पर विचार कर रही है.