हमीरपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीदी दिवस के अवसर पर हमीरपुर जिला प्रशासन ने भी बापू गांधी को याद किया. पहले गांधी चौक पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर डीसी राकेश प्रजापति, एसडीएम अरिदम चैधरी ने फूल मालाएं अर्पित की गई और बाद में उपायुक्त कार्यालय मेंकर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर उपायुक्त राकेश प्रजापति, एसडीएम अरिंदम चैधरी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.
उपायुक्त हमीरपुर राकेश प्रजापति ने कहा कि आज महात्मा गांधी के दिखाए रास्तों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज की कोशिश होनी चाहिए कि सत्य और अंहिसा के मार्ग पर चलना चाहिए.