हमीरपुर. चुनाव परिणामों का इंतजार सबको बेसब्री से है. हमीरपुर में पांचों निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना ब्वॉयज स्कूल में 18 दिसंबर को होगी. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संदीप कदम ने दी. बुधवार को मतगणना की तैयारियों को लेकर एक आयोजित समीक्षा की गई.
उपायुक्त ने कहा कि मतगणना के लिए कर्मचारियों को चुनाव आयोग की तरफ से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. ताकि मतगणना का कार्य सुचारू रूप से हो सके. उपायुक्त संदीप कदम ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम मशीनें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम में रखी गई है. चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार ही मतगणना के पुख्ता प्रबंध भी किए जाएंगे.