हमीरपुर. एचआरटीसी डिपो हमीरपुर में दो इलेक्ट्रिक वैन शामिल हो गई है. एक बार चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक वैन 120 किलोमीटर तक चलेगी. 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से इसे सड़कों पर दौड़ाया जा सकेगा. यात्री जल्द ही कम किराए में इलेक्ट्रिक वैन में घूमने का लुफ्त उठा सकेंगे.
जानें इस वैन में क्या हैं खूबी
हमीरपुर वर्कशॉप में एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड वैन’ पहुंच गई है. वैन में न तो क्लच और न ही डीजल व पेट्रोल का झंझट. यह सिर्फ बैटरी से चार्ज और स्टार्ट होगी. बैटरी युक्त, इलेक्ट्रिक, शून्य उर्त्सन वाली महिंद्रा ई.सुप्रो यात्री वैन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा. सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में ऑल इलेक्ट्रिक पर्यावरण प्रणाली को अपनाने की दिशा में यह पहला कदम है. ई.सुप्रो में पर्याप्त जगह, अच्छी सीटें और कम शोर के कारण लोगों के लिए यह एक आदर्श विकल्प है.
किराया इतना सस्ता
सूत्रों की मानें तो यात्रियों को वैन में दस किलोमीटर का दस रुपये किराया देना होगा. 10 से 15 किलोमीटर का किराया 15 रुपये निर्धारित किया गया है. अगर यात्री 15 किलोमीटर से अधिक सफर तय करते हैं तो यात्रियों को 20 रुपये अदा करने होंगे. 20 किलोमीटर से अधिक सफर पर यात्री से एक रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जाएगा.
किन जगहों पर चलेगी यह वैन
हमीरपुर एचआरटीसी के आरएम राकेश राणा ने बताया कि इलेक्ट्रिक वैन के पहुंच जाने से सफर सस्ता होगा. उन्होंने दावा किया कि वैन की सुविधा लोगों को जल्दी ही मुहैया करवाई जाएगी. इलेक्ट्रिकल वैन से सबसे ज्यादा लाभ लोकल लोगों को मिलेगा. यह वैन सेवा एनआईटी, बडू, दोसडका, बल्ह, पक्का भरोके के अलावा आसपास के दस किलोमीटर के दायरे के लोगों को मिलेगी.