हमीरपुर. राशन की कालाबाजारी रोकने के उदेश्य से खाद्य आपूर्ति विभाग भी हाईटेक हो चला है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने ‘ई.एप’ शुरू करके अपने उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए काम करना शुरू कर दिया है. जिससे कोई भी उपभोक्ता डिपुओं की कार्यप्रणाली से लेकर व्यवहार तक की शिकायत तक मोबाइल एप से तुरंत कर सकता है. वहीं विभाग भी एप से आई जानकारी का संज्ञान लेकर कार्रवाई अमल में ला सकता है. डीएफसी हमीरपुर नरेंद्र धीमान ने बताया कि ‘ई-राशन कार्ड एप’ से उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा.
राशन कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं
धीमान ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने उपभोक्ताओं को सहूलियत देने के लिए एप जारी किया है ताकि इसके जरिए राशन पाने में आसानी हो. एप में आधार नंबर लिंक करने के बाद से राशन कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एप के शुरू होने से कालाबाजारी तो रूकेगी ही वहीं शॉप होल्डरों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी.
उपभोक्ताओं के राशन पर डाका नहीं
गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में एक लाख 35 हजार राशन कार्ड उपभोक्ता हैं और ऑनलाइन एप शुरू होने से अब उपभोक्ताओं को राशन से लेकर दूसरी समस्याओं पर विराम लग सकता है. एप में सारी जानकारी मौजूद रहने से उपभोक्ताओं के राशन पर भी डाका नहीं मारा जा सकेगा.