हमीरपुर. पिछले साल की अपेक्षा इस बार किसानों का फसल बीमा करवाने में रुझान ज्यादा दिखा है. जिला के 10,250 किसानों ने फसल का बीमा करवाया है. प्रत्येक किसान ने 90 रुपये देकर अपनी फसल को सुरक्षित किया है. विभाग ने किसानों से बीमा किस्त के रूप में 22,500 रुपये एकत्रित किए हैं. केंद्र सरकार ने 2016 में पूरे भारत में किसानों के लिए बीमा योजना की मुहिम चलाई थी. फसल बीमा से किसानों को फसल नुकसान होने पर मुआवजा मिलेगा. बारिश पर निर्भर रहने वाले किसानों के लिए यह योजना काफी लाभदायक मानी जाती है.
हमीरपुर में 10 हजार किसानों ने बैंक के जरिये फसल बीमा करवाया है. 250 किसानों का फसल बीमा अधिकारियों द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर किया गया. इसमें किसानों की फसल ओला पड़ने, जमीन धंसने या जल भराव आदि के कारण नुकसान होने पर सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाएगा. फसल बर्बाद होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. किसानों को थोड़ी राहत मिल सके इसलिए सरकार ने यह मुहिम चलाई है. कृषि उपनिदेशक डॉ. विनोद शर्मा का कहना है कि इस बार 10,250 किसानों ने फसल बीमा करवाया है. उन्होंने कहा कि फसल बीमा करवाने से किसानों को फसल के नुकसान होने पर मुआवजा मिलेगा.