हमीरपुर. एग्जिट पोल में भाजपा की जीत दिखते हुए हिमाचल भाजपा में खुशी की लहर है. बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के निवास स्थान पर समीरपुर में सुबह से ही प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा. धूमल को बधाई देने में नेताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी पीछे नहीं रहे. समीरपुर में धूमल के निवास स्थान पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच कर बधाई देते दिखे.
यह भी पढ़ें-एग्जिट पोल : हिमाचल प्रदेश में राजा की विदाई तय, धूमल संभालेंगे सत्ता
समीरपुर में धूमल ने एग्जिट पोल के रुझानों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रुझान उत्साहवर्धक हैं. उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में रही कमियों को अब दूर किया जाएगा. उन्होंने एग्जिट पोल के रुझानों पर कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व का प्रदेशों को लाभ मिल रहा है और इसी के चलते जनता का समर्थन बीजेपी को मिला है. उन्होंने कहाकि परिणाम आने के बाद शपथ के लिए तिथि तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद मंत्री पद के लिए योग्यता को देखा जाएगा. धूमल ने कहा कि पार्टी मंत्री पद देने से पहले कई बातों का मूल्यांकन करेगी.