हमीरपुर(भोरंज). टिक्कर भराइयां से मनोह वाया रहमेड़ा सड़क पर बस सुविधा नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रवासियों की मांग के बावजूद एचआरटीसी ने क्षेत्र के लिए बस सुविधा शुरू नहीं की है. जिससे रुष्ट होकर क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में बस नहीं चली तो चक्का जाम किया जाएगा.
लोगों का कहना है कि भोरंज के कई ऐसे रूट हैं जहां पर निगम की एक भी बस नहीं चलती. लोगों का कहना है कि आपात स्थिति में बस के अभाव में टैक्सियों के माध्यम से अपने गंतव्य को जाना पड़ता है. जिस कारण लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है. क्षेत्र के महिला मंडल और युवक मंडल चक्का जाम के लिए लामबंद हो गए हैं. युवक मंडल रमहेड़ा के प्रधान पुनीत कुमार गौतम, उपप्रधान आशीष गौतम, सचिव अक्षय कुमार, सहसचिव अरुण गौतम सहित कई लोगों ने बस की मांग रखी.
चक्का जाम किया जाएगा
इन लोगों का कहना है कि टिक्कर भराइयां से मनोह मुख्य सड़क तक वाया रहमेड़ा जख्योल कोई भी बस सेवा नहीं है. जिस कारण इस सड़क से सटे दर्जनों गांव जख्योल, टिक्कर, लहराणा, लौहारवीं, रमेहड़ा, बेहड़वीं, भकेड़ा, कोहलवीं सुलखान आदि के ग्रामीण बस सुविधा से वंचित हैं. लोगों का कहना है कि इस सड़क पर एकमात्र निजी बस ही चलती है. जो विवाह शादियों के सीजन में बंद हो जाती है. जिस कारण स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों व काम-काज से जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने प्रशासन व एचआरटीसी को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर निगम की बस नहीं चली तो चक्का जाम किया जाएगा.
बस चलाने के बारे में विचार किया जाएगा
इस संबंध में आरएम हमीरपुर अनूप राणा का कहना है कि अभी तक उक्त रूट पर निगम की कोई बस चलने का प्रावधान नहीं है. यदि ग्रामीणों को समस्या पेश आ रही है तो आचार संहिता समाप्त होने के बाद इस रूट पर बस चलाने के बारे में विचार किया जाएगा.