हमीरपुर(नादौन). वैसे तो पूरे देश में स्वच्छता का अलख जगाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कुछ लोगों ने कभी न बदलने की कसम खाई है. धनेटा ग्राम पंचायत में गंदगी से परेशान होकर पंचायत ने एक बोर्ड लगाने का फैसला किया. जिसमें बाकायदा लिख दिया गया कि यहां गंदगी फैलाने वालों को एक हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा. लेकिन लोगों को भला किसका डर, बोर्ड के चारों तरफ कचरा फेंका जा रहा है. स्वच्छता का संदेश देने वाला बोर्ड भी गंदा हो गया है.
ग्राम पंचायत धनेटा का साइन बोर्ड गंदगी में समाता जा रहा है. पंचायत निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. साइन बोर्ड के साथ बहता नाला गंदगी से भरा हुआ है. अब सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि पंचायत के निर्देशों का किस तरह से पालन हो रहा है. कूड़ा जलाकर पंचायत के बोर्ड को भी आग के हवाले कर दिया गया है.