हमीरपुर. कृषि विभाग किसानों को मुफ्त में एक पत्रिका बांट रही है. पत्रिका में कृषि से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई है, ताकि किसान फसलों में लग रहे रोग का पता लगा सकें. फसल की बीमारी पर समय रहते काबू पा लिया जाए, तो किसान फसलों को नुकसान को खराब होने से बचा सकते हैं.
बचाव के तरीके सरलता से बताए गए
हमीरपुर कृषि विभाग ने किसानों को खेतीबाड़ी के प्रति जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन नाम की एक पत्रिका प्रकाशित की है. 65 पन्नों की पत्रिका में एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इनमें कीट व रोग की जांच, सब्जी, फल-फली छेदक कीट, धान, मक्की, गेहूं, तिलहन, दलहन, आलू और वर्मीक पोस्ट-केंचुआ खाद बनाने की विधि सरलता से बताई गई है. इसके अलावा फसलों व सब्जियों में लगने वाली बीमारियों, उनकी रोकथाम व बचाव के तरीके सरलता से बताए गए हैं.
कृषि विभाग ने करीब 6200 पत्रिका किसानों के लिए छपवाई हैं, जो कि किसानों को शिविरों व कैंपों के जरिए बांटी जा रही हैं. कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा का कहना है कि किसानों को कृषि संबंधित पत्रिका मुफ्त में वितरित की जा रही है. पत्रिका में सरल भाषा व चित्रों के जरिए किसानों को फसलों की बीमारियों, उनकी रोकथाम व बचाव के तरीके बताए गए हैं.