भोरंज (हमीरपुर). पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकी हमले में भोरंज का लाल वीरगति को प्राप्त हुआ. हमीरपुर के टिक्कर खातरिया के कुलदीप राय का पार्थिव शरीर सोमवार को पूरे सम्मान के साथ घर लाया गया. नए साल के पहले दिन खुशखबरी की जगह बेटे का शव आने से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है. राजकीय सम्मान के साथ कुलदीप को अंतिम विदाई दी गई.
बेटे ने कहा, पिता ने पिया है शहादत का जाम
शहीद कुलदीप राय के सम्मान में भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी, एसपी रमन कुमार मीणा, कांग्रेसी नेता सुरेश कुमार, पूर्व एमएलए अनिल धीमान, एसडीएम भोरंज नरेन्द्र कुमार के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. शहीद कुलदीप राय के बेटे मिथिलेश ने कहा कि मेरे पिता ने शहादत का जाम पिया है और मुझे उन पर गर्व है.
पूर्व विधायक अनिल धीमान ने कहाकि बहुत ही शोक का संदेश है और सभी उनकी आत्मा की शांति की कामना करते हैं. कांग्रेसी नेता सुरेश कुमार ने शहीद कुलदीप की कुर्बानी पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के लिए भी संवेदना व्यक्त की है. उन्हाेंने कहा कि पूरे भोरंज को गौरव है कि देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है.
दो साल बाद था रिटायरमेंट
कुलदीप राय को दो साल बाद रिटायरमेंट आना था. अभी दो दिसंबर को ही छुट्टी काट कर वह ड्यूटी पर वापस गए थे. परिवार में मां, पत्नी और तीन बेटे हैं. शहीद का शव घर पहुंचने के बाद मातम का माहौल पसरा हुआ था. सीआरपीएफ के जवान पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे.