हमीरपुर(भोरंज). उपमंडल भोरंज में तेंदुए की दहशत से लोग परेशान हैं. उपमंडल के हणों, गरसाहड़, साही, मैरा के लोग तेंदुए की दहाड़ से सहमे हुए हैं. लोगों में इतना खौफ है कि अपने घरों से खलिहानों, खेतों में भी झुंड बनाकर जा रहे हैं.
अभी हाल ही में गरसाहड़ की युवती को तेंदुए ने घायल किया था. लोगों को शाम ढलते ही रास्ते में तेंदुआ अपने दो बच्चों सहित मिल रहा है. इस कारण लोग काफी दहशत में हैं. क्षेत्र में तेंदुआ तीन घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जिसमें एक बेजुबान को बुजुर्ग महिला ने बचा लिया, लेकिन दो बकरियां अपनी जान गंवा बैठी हैं.
तेंदुआ दिनदहाड़े लोगों के आंगन में घूम रहा है. लोगों को डर है कि कहीं तेंदुआ उन पर ही हमला न कर दे. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है और बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए भी झुंडों में जाना पड़ रहा है. लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में पिंजरे लगाने की मांग की है. समय रहते वन विभाग ने कुछ नहीं किया, तो कोई बड़ी घटना हो सकती है.