हमीरपुर. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में जनसभा के दौरान कहा कि क्षेत्र में लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ. राधाकृष्णनन चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. इस महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा कर अप्रैल माह में इसका लोकार्पण किया जाएगा.
इस महाविद्यालय में एक नॄसग महाविद्यालय भी खोला जाएगा. क्षेत्र के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए इस महाविद्यालय में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे तथा आवश्यकता के आधार पर पर्याप्त संख्या में स्टाफ की तैनाती की जाएगी.
नादौन में खोला जाएगा राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल
विधानसभा क्षेत्र नादौन में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोला जाएगा. इसके साथ-साथ क्षेत्र में अन्य विकासात्मक कार्यों को भी गति प्रदान की जाएगी. यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को नादौन में आयोजित जनसभा में जनता का आभार प्रकट करते हुए कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 से ही उन्हें लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है, जिसका परिणाम है कि आज क्षेत्र को प्रदेश का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चीज में कुछ समय तो लगता ही है. हमारी इच्छाशक्ति है और हम इसके दम पर सफल होंगे. हम सुख भोगने नहीं, बल्कि सेवा करने आए हैं. सीएम ने अपने भाषण के बीच-बीच में स्थानीय बोली में बात करते कहा कि मुझे हेलीकॉप्टर के इस्तेमाल को कह रहे थे. मैं जानता था कि जगह-जगह लोग मिलने के लिए खड़े होंगे, इसलिए सड़क मार्ग से आया.
सुक्खू ने लोगों से स्थानीय भाषा में भी संवाद किया
मंच से भाषण समाप्त करने के बाद उन्होंने सभी से मिलने की बात कही कि सभी लोग गुलदस्ते देना चाहते हैं. मैं सभी से मिलूंगा, अभी एक और दिन यहीं पर हूं. उन्होंने कहा कि वह जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं. सरकार ने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए योजनाएं तय कर उनको धरातल पर उतारने के लिए कार्य योजना तैयार की है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने लोगों से स्थानीय भाषा में संवाद भी किया.
ये नेता भी मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी सिंह, विधायक आईडी लखनपाल, आशीष शर्मा, सुरेश कुमार, संजय रतन, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, कांग्रेस नेता पुष्पिंद्र वर्मा, उपायुक्त देवश्वेता बनिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.