हमीरपुर. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी (NIT) में कंप्यूटर इंजीनियरिंग के आखिरी साल की पढ़ाई कर रहे शिखर श्रीवास्तव को 75 लाख का सैलरी पैकेज मिला है. यह खास पैकेज उनको यूके की एक कंपनी ने दिया है. इसके जरिये शिखर एनआईटी की टॉप पैकेज श्रेणी में शुमार हो गये हैं. शिखर की इस उपलब्धि से उसके परिजन, एनआईटी के डॉयरेक्टर सहित पूरा स्टाफ काफी खुश है.
शिखर इस कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षक को देना चाहते हैं. उन्होने कहा कि इस उपलब्धि के लिये वह एनआईटी के टीचर्स का धन्यवाद करते हैं. जानकारी के अनुसार यूपी के लखनऊ के रहने वाले शिखर ने 2014 में यहां दाखिला लिया था.
शिखर के पिता राजेश कुमार श्रीवास्तव रेलवे में सिविल इंजीनियर हैं. माता वंदना श्रीवास्तव हाउस वाइफ है. शुरू से ही शिखर की कंप्यूटर इंजीनियरिंग को लेकर काफी रुचि रही और आज उनकी मेहनत रंग लाई है. इसी मेहनत की बदौलत से आज एनआईटी हमीरपुर का नाम देशभर में रोशन हुआ है. इससे पहले एनआईटी में पूजा के नाम अब तक का सबसे बड़ा पैकेज 27 लाख रुपये रहा है.