हमीरपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग प्रयास करती दिख रही है. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ‘सेबी’ के सहयोग से सरकारी स्कूलों के शिक्षा में सुधार लाने के लिए हमीरपुर के कन्या विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू. प्रशिक्षण में हमीरपुर के 40 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें बच्चो के लर्निंग लेवल को सुधारने के साथ-साथ स्कूल वातावरण को बेहतर बनाने की जानकारी दी जा रही है.
प्रशिक्षक भवानी सिंह ने बताया कि आरएमएस के सौजन्य से जिला भर के स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्कूलों में लर्निंग लेवल को कैसे बढ़िया किया जाए और स्कूलों में बेहतर शिक्षा दी जाए इन सभी बातों को लेकर दस दिनों तक प्रशिक्षण मुहैया करवाया जा रहा है. शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों की कमी से चिंतित हैं. इसलिये स्कूलों में बेहतर वातावरण बनाने की कवायद चल रही है.