हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष राजेन्द्र राणा ने सराहकड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वह सराहकड़ में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करने के लिये आये हुए थे.
राणा ने कहाकि प्रदेश सरकार ने पिछले साढ़े चार साल के दौरान करोड़ों रूपए स्वास्थ्य सुविधाओं के आधारभूत ढांचे के विकास के लिये खर्चा किये हैं. हाल ही में राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 2 हजार पैरा मैडिकल स्टाफ के पदों को स्वीकृति दी है.
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही सराहकड़ पंचायत में विभिन्न स्थानों पर 11 हैंडपम्प लगाए हैं. जिससे लोगों की पेयजल समस्या काफी हद तक दूर हुई है. इसके अलावा बीड़-बगेहड़ा में 15 करोड़ रूपए की लागत से एक बड़ी पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस योजना के पूर्ण हो जाने से चमियाणा, पटलांदर, सहित कई पंचायतों के समस्त गांवों को समुचित मात्रा में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी और इस समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा.