नई दिल्ली. शनिवार को गांधीनगर में रैली कर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं पीछे हटने वाला नहीं हूं. मैं जनता के अधिकार की लड़ाई लडूंगा.
पढ़ें: गुजरात चुनाव: रैली की इजाजत न मिलने पर बीजेपी पर भड़के हार्दिक पटेल
उन्होंने कहा कि मेरी जनसभा को रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल हुआ था. लेकिन अब जनता जाग गई है. हार्दिक पटेल ने ट्विट कर बीजेपी हमला बोला. उन्होंने लिखा कि ‘गाँधीनगर जिले में आरक्षण और बेरोजजगार के मुद्दे पर अधिकार जनसभा हजारों की तादाद में जनता की आवाज है अधिकार दो या फिर कुर्सी खाली करो,जनसभा को रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल हुवा था,लेकिन अब जनता जाग गई हैं. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हम पर हमला करने के लिए आए थे.’
गाँधीनगर ज़िल्ले में आरक्षण और बेरोज़गार के मुद्दे पर अधिकार जनसभा
हज़ारों की तादाद में जनता की आवाज़ है अधिकार दो या फिर ख़ुर्शी ख़ाली करो,जनसभा को रोकने के लिए पुलिस का इस्तेमाल हुवा था,लेकिन अब जनता जाग गई हैं।भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हम पर हमला करने के लिए आए थे।। pic.twitter.com/xEAcJ8oRqO
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 18, 2017
इसके आलावा उन्होंने जनता के द्वारा खुद को निर्दोष भी घोषित कर दिया. उन्होंने लिखा ‘गाँधीनगर ज़िल्ले में आयोजित अधिकार जनसभा में जनता ने मुझे निर्दोष घोषित किया हैं।जनता ने कहा है की हार्दिक लड़ना है।रुकना हमारे ख़ून में नहीं हैं।सत्ता तुझे बदनाम करेगी तू पीछे मत हटना !! हाँ में लड़ूँगा जनता के अधिकार और अभिमान के लिए.’
गाँधीनगर ज़िल्ले में आयोजित अधिकार जनसभा में जनता ने मुझे निर्दोष घोषित किया हैं।जनता ने कहा है की हार्दिक लड़ना है।रुकना हमारे ख़ून में नहीं हैं।सत्ता तुझे बदनाम करेगी तू पीछे मत हटना !! हाँ में लड़ूँगा जनता के अधिकार और अभिमान के लिए!! pic.twitter.com/Ek7gHTEuYy
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 18, 2017
शनिवार को गांधीनगर में रैली की इजाजत न मिलने पर हार्दिक पटेल भड़क गए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है जिसके वजह से उन्हें इजाजत नहीं दी गई.