नई दिल्ली. पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की वायरल सीडी का मामला अभी चल ही रहा है कि इसी बीच कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने मंगलवार को उन्हें सरदार वल्लभ भाई पटेल का ‘डीएनए’ बता दिया. जिसके बाद एक और विवाद खड़ा हो गया है.
शक्ति गोहिल ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि हार्दिक लगातार राज्य सरकार से लड़ रहे हैं, उनका साहस और तेवर यह दर्शाता है कि उनके अंदर सरदार वल्लभ भाई पटेल का डीएनए है.
इस बात के बाद भाजपा को एक और मुद्दा मिल गया. भाजपा ने इस बात का विरोध करते हुये कहा कि यह सरदार वल्लभ भाई पटेल का अपमान है. सरदार पटेल जिन्हें हम लौह पुरुष के नाम से जानते हैं वो देश के उपप्रधानमंत्री भी थे.
इस बयान के बाद सरदार पटेल के रिश्तेदारों ने भी विरोध जताया है. उन्होंने कहा है कि सरदार पटेल ने हमेशा देश को जोड़ने का काम किया है, सबको एकजुट किया है लेकिन हार्दिक ने हमेशा सबको अलग करने का काम किया है इसलिये सरदार पटेल से उनकी तुलना नहीं की जा सकती.
बता दें कि हार्दिक पटेल की एक सीडी जारी हुई है, जिसके बाद गुजरात में राजनीति गरमा गई है. इस सीडी में वह एक होटल के कमरे में महिला के साथ नजर आ रहे हैं.