बिलासपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी की रिसेप्शन विजयपुर में खास अंदाज में होगी. वर व वधु को आशीर्वाद देने के लिए राज्य के गवर्नर, सीएम व कांग्रेस नेताओं के साथ ही भाजपा के पूर्व सीएम, नेतागण और विधायक विजयपुर में पहुंचेंगे. इस मौके पर बिलासपुरी धाम परोसी जाएगी.
रिसेप्शन में 2,500 वीआईपी होंगे शामिल
दो हजार से अधिक वीवी पीआई व वीआईपी के लिए प्रबंध किया गया है. सीएम दोपहर 12 बजे के करीब सुन्हाणी हेलिपैड पर पहुंचेंगे, जहां से सडक़ मार्ग से विजयपुर पहुंचेंग. उसके बाद उनका चंडीगढ़ व वहां से श्रीनगर जाने का कार्यक्रम है. मेहमानों के मनोरंजन के लिए हिमाचली नाटी आकर्षण का केंद्र रहेगी, जबकि बैंड बाजे संग ढोल नगाड़ों की थाप से माहौल उत्सव जैसा बनेगा.

शुक्रवार को शाम 4 बजे हुआ था बहू का गृह प्रवेश
शादी की रस्में राजस्थान के जयपुर में हुई और शुक्रवार को वर व वधु विजयपुर पहुंचे, जहां नई नवेली दुल्हन का गृहप्रवेश यहां की परपंरा के साथ हुआ. नड्डा के छोटे बेटे हरीश नड्डा की शादी जयपुर के राजमहल पैलेस में शाही अंदाज में हुई है. जयपुर के होटल इंडस्ट्री बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि नडडा परिवार की बहू बनी हैं.
पांच फरवरी को दिल्ली में देंगे रिसेप्शन
शादी का भव्य आशीर्वाद समारोह पांच फरवरी को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ ही आरएसएस नेताओं के शामिल होने की संभावना है. दिल्ली में कई राजनीतिक पार्टियों के नेता और बिजनेसमैन भी आशीर्वाद समारोह में पहुंचेंगे.
दोनों बेटों की शादी राजस्थान में
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दोनों बेटों की शादी राजस्थान में हुई है. इससे पहले फरवरी 2020 में जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी हनुमानगढ़ के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की बेटी प्राची से हो चुकी है. पुष्कर में गुलाब बाग पैलेस में हिमाचली और राजस्थानी रीति-रिवाज से शादी हुई थी.
विजयपुर में आज बिलासपुरी धाम व शुभ आशीर्वाद कार्यक्रम में यदि बारिश खलल डालती है, तो उससे बचाव के लिए वाटरप्रूफ टेंट का इंतजाम किया है. बिलासपुरी धाम में वीआईपी व आम लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग प्रबंध किए हैं. एक समय में एक हजार से अधिक लोग बिलासपुरी धाम में परोसे जाने वाले व्यंजनों का जायका ले सकेंगे.