सोलन. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को कहा कि पहाड़ी राज्यों की सेहत के लिए भाजपा हानिकारक है. साथ ही कहा कि लोकतंत्र व हिमालयी राज्यों को बचाने के लिए कांग्रेस को भगवान शक्ति दें, तभी हिमालयी राज्यों का विकास होगा. उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर तीखे हमले किए.
मोदी मैजिक खत्म हुआ
रावत ने कांग्रेस व सोलन सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल को जिताने की भी अपील की. कहा कि केंद्र सरकार पहाड़ी क्षेत्र विरोधी, विकास विरोधी व लोकतंत्र विरोधी हैं. अब मोदी मैजिक खत्म हो चुका है. पहले मोदी देश से सवाल पूछते थे, लेकिन अब देश उनसे सवाल पूछ रहा है. केंद्र सरकार की स्टॉर्टअप व स्टैंडअप योजनाओं सहित जनधन योजनाओं को लेकर भी भी चुटकी ली.
उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी पर हिमाचल सहित तीन राज्यों ने केंद्र सरकार से राहत का आग्रह किया है. लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.
नोटबन्दी से परेशान लोग
रावत ने भाजपा केंद्र सरकार ने सत्ता में आते ही पहाड़ी राज्यों को दिया गया विशेष पैकेज छीन लिया गया. सेब पर आयात शुल्क को बढ़ाया नहीं गया. जिसकी वजह से सेब व्यापारी परेशान हैंं. जीएसटी और नोटबन्दी से लोग परेशान है. भाजपा विकास ,अर्थव्यवस्था और नौजवान विरोधी है.